बीआईएस ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2024 मनाया

जम्मू। स्टेट समाचार
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), जम्मू और कश्मीर शाखा कार्यालय ने जालंधर में आईएस 210: 2009 के अनुसार ग्रे कास्ट आयरन पर मानक मंथन के बाद मानक महोत्सव का आयोजन करके विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2024 मनाया। मानक महोत्सव में विभिन्न बीआईएस मानक क्लबों के 100 से अधिक छात्र, अभिभावक और संरक्षक शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले कई अन्य गैर सरकारी संगठनों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत बीआईएस के निदेशक एवं प्रमुख (जेकेबीओ) तिलक राज द्वारा दिए गए स्वागत भाषण से हुई। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बताया कि इस साल विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2024 की थीम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जिम्मेदार उपयोग है। उन्होंने आगे बताया कि उपभोक्ता को नवीनतम विकास के साथ पूरी तरह से जुडऩा होगा और सही गुणवत्ता को सत्यापित करने के लिए विभिन्न बीआईएस डिजिटल उपकरणों का उपयोग करना होगा। बीआईएस जेकेबीओ के सहायक निदेशक हितेश यादव ने आम उपभोक्ताओं के हित में डिजिटल प्रौद्योगिकियों के उपयोग के लिए विभिन्न बीआईएस पहलों के बारे में प्रस्तुति दी। उन्होंने बीआईएस केयर ऐप की विभिन्न विशेषताओं के बारे में भी बताया। इसके अलावा बीआईएस जेकेबीओ ने विभिन्न बीआईएस स्टैंडर्ड क्लब गतिविधियों के संचालन के लिए एनजीओ, स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों को सम्मानित किया है। शाम को आईएस 210 : 2009 (ग्रे कास्ट आयरन) पर मानक मंथन का आयोजन किया गया।

   

सम्बंधित खबर