राजकीय उच्च विद्यालय सैड ने मनाया मातृ दिवस

कठुआ 11 मई (हि.स.)। राजकीय उच्च विद्यालय सैड की मुख्य अध्यापिका सुषमा रानी की अध्यक्षता में स्कूल परिसर में मातृ दिवस मनाया गया। जोकि हर वर्ष मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मातृ दिवस पर अपनी मां को मातृत्व दिवस की बधाई दी और उनके प्रति सम्मान, प्यार और कृतज्ञता व्यक्त की। इसके अलावा बच्चों ने अपनी मां को उपहार भी दिए। मुख्य अध्यापिका सुषमा रानी ने बताया कि यह दिन हर मां को समर्पित है, मां एक शिशु को जन्म ही नहीं देती बल्कि उनका पालन पोषण करती और जीवन समर्पित है, बच्चों की पूरी दुनिया उनकी मां ही है, वही उसकी प्रथम पाठशाला है। इसी बीच बच्चों ने मां पर कुछ कविताएं और चंद पंक्तियां प्रस्तुत की जिसे सुनकर सभी भावुक को गए। मुख्य अध्यापिका सुषमा रानी ने बहुत ही अच्छी सर्वनिर्मित कविता प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने मां की ममता विशाल हृदय और प्यार के बारे में बहुत ही अच्छी तरह व्याख्यान किया। जिसे सुनकर सभी भाविक को गए मातृ दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को अपनी मां को सम्मान देना था।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

   

सम्बंधित खबर