जांजगीर: वाहन चेकिंग के दौरान सात लाख 95 हजार रुपये नगदी मिले, पुलिस ने किया जब्त

During vehicle checking, Rs 7 lakh 95 thousandDuring vehicle checking, Rs 7 lakh 95 thousandDuring vehicle checking, Rs 7 lakh 95 thousand

कोरबा/ जांजगीर चांपा, 18 मार्च (हि. स.)। जिले में एफएसटी द्वारा सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान चेकिंग पॉइंट्स बनारी में नगदी सात लाख 95 हजार रुपये संदिग्ध मिले पुलिस ने जब्त किया है। आगामी वीवीआईपी विज़िट एवं लोक सभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुए जांजगीर ज़िले के महत्वपूर्ण मार्गों में नाकेबंदी पॉइंट लगाये गये हैं। एफएसटी टीम द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी तिराहा मुख्य रोड में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस द्वारा बरामद रकम को जब्ती कार्रवाई की गई है, जिसकी जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और जीएसटी विभाग को भेजी जा रही है, एवम नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

जिला पुलिस द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अवैध शराब की कार्यवाही, संदिग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में 18 मार्च को थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी तिराहा चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग दौरान एफएसटी टीम के द्वारा कार वाहन क्रमांक सीजी 11 बीजे -4345 में सवार अमित कुमार थवाईत उम्र 37 वर्ष निवासी खोखरा थाना जांजगीर सवार थे, कार को रोकवा कर चेकिंग किया गया जिसके पास से नगदी 7,95,000 रुपये पाया गया। जिसके संबंध में पूछताछ कर रकम रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से अपराध से संबंधित होने की माकुल संदेह के तहत जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जिसकी जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और जीएसटी विभाग को भेजी जा रही है, एवम नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

उपरोक्त कार्रवाई में एफएसटी टीम के सहकारिता निरीक्षक अमर नाथ राठौर, दुष्यंत राठौर, निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, महिला आर श्यामा जयसवाल, आर. गोपाल रजवाड़े एवं टीम के लोगों का सरायनीय योगदान रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर