मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

मुंबई,18 मार्च (हि.स.)। पालघर जिले की विरार पुलिस स्टेशन की अपराध जांच शाखा ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इसके पास से पुलिस ने 1 लाख से अधिक का माल जप्त करते हुए 4 अपराध की गुत्थी सुलझाने में कामयाब रही है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी सोमवार को दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि,9 मार्च को 19:00 बजे 23:30 बजे के दरम्यान अश्लेषा अपार्टमेंट के सामने,विवा तारामंडल,विरार पश्चिम में शिकायतकर्ता के स्वामित्व वाली एक सिल्वर रंग की इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल इमारत के सामने पार्किंग स्थल में खड़ी रहती है,वहीं किसी अज्ञात चोर ने उसे चुरा लिया,इस संबंध में शिकायतकर्ता महर्षित तेजम (20) ने विरार थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।पुलिस अधिकारी ने कहा कि,उपरोक्त अपराध के अनुसरण में, विरार अपराध जांच दस्ते के अधिकारी और कर्मचारी ने तुरंत अपराध स्थल का दौरा किया और गुप्त मुखबिर के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी महेश कांम्पली (22) वर्षे,निवासी- नगिनदासपाडा,नालासोपारा पूर्व को गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से 1,70,000 रुपये कीमत की 4 मोटर साइकिल सहित अपराध में चोरी सामान बरामद किया गया है और 4 मामलों की गुत्थी का खुलासा हुआ।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर