अनूपपुर: करंट की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत, मां घायल

अनूपपुर, 18 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुलहा में सोमवार को पांच वर्षीय वच्ची की करंट लगने से मृत्यु हो गई। वहीं बेटी को करंट से छुड़ाने पहुंची उसकी भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गई। परिजनों ने महिला को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए बच्ची के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम छुल्हा के गोड़ानटोला में रामलाल चौधरी के घर में लगी लोहे की खिड़की पर बल्व जलाने के लिए होल्डर फंसाया गया था, होल्डर में लगी विद्युत तार अचानक खुला गई और लोहे के खिड़की के संपर्क में आ गया। वहीं परिजनों द्वारा कपड़े सुखाने के लिए उसी खिड़की में जीआई तार को दूसरे छोर में बांधा गया था। सोमवार को उक्त जीआई तार अचानक टूट कर नीचे आंगन में गिर गया और आंगन में खेल रही पांच वर्षीय प्रतिभा चौधरी पुत्री रामलाल चौधरी ने करंट फैले जीआई तार को अपने दोनों हाथों से पकड़ ली, जिसे बचाने के लिए उसकी मॉ 32 वर्षीय अनिता चौधरी भी करंट की चपेट में आ गई। जिसे पड़ोसी ने देख तत्काल मौके पर पहुंच कर उक्त जीआई तार को खिड़की से अलग करते हुए अनिता चौधरी को बचा लिया गया, लेकिन पांच वर्षीय प्रतिभा चौधरी की मृत्यु हो चुकी थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

   

सम्बंधित खबर