श्री अति महाविष्णु यज्ञ का पुर्णाहुति के साथ समापन

विजयपुर/रामगढ़। स्टेट समाचार
सांबा जिले के गांव वीर भूमि गुड़ा-सलाथिया में विश्व शांति एवं जन-कल्यान के उदेश्य को लेकर जारी 21 कुंण्डिय श्री अति महाविष्णु यज्ञ का मंगलवार को पुर्णाहुति के साथ समापन हुआ। यहां मौजूद विद्वानगणों और श्रद्धालुओं द्वारा शांति की कामना की गई। समापन के दौरान कलश यात्रा, भंड़ारे व विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यज्ञ के समापन पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। हजारों श्रद्धालुऔं ने यज्ञशाला की परिक्रमाएं कर हवन कुंडों में आहुतियां डालकर विश्व शांति एवं सुख-समृद्धि की कामना की। यज्ञ के आयोजक बिट्टू पंडित और कथावाचक पंकज शास्त्री ने पंडित विद्वानों के साथ मिलकर हवन-यज्ञ में पूजा-अर्चना कर विधिवत् तरीके से श्री अति महाविष्णु यज्ञ का समापन किया। यज्ञ के अंतिम दिन कथावाचक पंजक शास्त्री की अगुवाई में कलश यात्रा भी निकाली गई। धार्मिक कार्यक्रम के बीच दिनभर धार्मिक जयाघौष से यज्ञस्थल गूंजता रहा। विभिन्न राजनितिक पार्टियों के नेता, पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों, डीडीसी के सदस्य, गणमान्य नागरिकों ने भी धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की व पुण्य के भागी बने। यज्ञ के समापन पर कथावाचक पंकज शास्त्री ने उमडे श्रद्धालुऔं को प्रवचनों की अमृतवर्षा से निहाल करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में भी श्री अति महाविष्णु यज्ञों व धार्मिक कार्यक्रमों का अयोजन होता है, वो क्षेत्र धन्य हो जाता है। हरि नाम का जाप करने से मन को शांति मिलती है। उन्होंने यज्ञ में योगदान देने के लिए सभी लोगों व श्रद्धालुऔं का धन्यवाद किया है। यज्ञ के समापन पर भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुऔं ने प्रसाद ग्रहण किया।

   

सम्बंधित खबर