नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलों में रूची बढ़ाने की सलाह

 विजयपुर। स्टेट समाचार 

 जिला पुलिस प्रशासन सांबा द्वारा अपने चरणवद्ध तरीके से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवाऔं, स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए अपने अभियान चलाए जा रहे हैं। बुधवार को जिले के गांव पंचायत गुड़ा-सलाथिया व घगवाल में एक दिवसीय जागरूक्ता शिवर लगाए गए। इनमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, शिक्षकों व गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर विद्यार्थियों को नशे के बुरे असर के प्रति जागरूक किया। गुड़ा-सलाथिया स्थित सरकारी हायर स्केंडऱी स्कूल में आयोजित जागरूक्ता शिवर की अध्यक्षता थाना प्रभारी विजयपुर जाहीर मुशताक ने की और इसमें एसडीपीओ विजयपुर रोहित कुमार मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्यातिथि एसडीपीओ ने विद्यार्थियों को नशे के बुरे असर के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आज हमारे समाज में नशा एक खतरनाक बिमारी की तरह फैल रहा है। कुछ आसमाजिक तत्व अपने स्वार्थ के लिए इस नशे का व्यापार करके हमारी युवा पीढ़ी व विद्यार्थियों का भविष्य खराब कर रहे हैं। मासूम विद्यार्थी व युवा वर्ग इन शरारती तत्वों के झांसे में आकर इस नशे का शिकार हो रहे हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकार की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए मिशन संजीवनी के तहत लगातार अपने अभियान चलाकर नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की जा रही है। दर्जनों नशे के सौदागरों को पुलिस ने दबोच कर उनके खिलाफ उचित धाराऔं के मामले भी दर्ज किए हैं। कुछ नामी कुख्यात नशा तस्करों को पीएसए लगाकर जेल भी भेजा गया है। लेकिन बात यहां खत्म नहीं होती, इस नशे से दूर रहना और समाज को भी इसके दुष्प्रभावों का ज्ञान देना हमारी युवा पीढ़ी व स्कूली विद्यार्थियों का फर्ज है। इसलिए अपने आस-पास नशे के होने वाले अवैध कारोबार पर नजर रखें और हर नागरिक इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देकर अपना इंसानी फर्ज निभाए। पुलिस के दी जाने वाली किसी किस्म की सूचना व सूचनाकर्ता का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा। आयोजित जागरूक्ता कार्यक्रम में सरकारी हायर स्केंडऱी स्कूल गुड़ा-सलाथिया के अलावा गल्र्स हाई स्कूल गुड़ा-सलाथिया, मिडि़ल स्कूल बदवाल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। नशे के खिलाफ स्कूली विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार रखे और समाज को इसके बुरे असर के प्रति जागरूक भी किया। जिन विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभाव पर अपने बेहतर विचार रखे, उनको जिला पुलिस प्रशासन सांबा द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी के दस हजार राशी व प्रोत्साहन पत्र, दितिय स्थान प्राप्त करने वाले को छह हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को चार हजार राशी व प्रोत्साहन पत्र दिया गया। इसके अलावा वाद-विवाद प्रतियोगिता के पांच अन्य विद्यार्थियों को दो-दो हजार की राशी व प्रोत्साहन पत्र भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उधर सांबा जिले के ब्लाक घगवाल स्थित सरकारी डिग़्री कालेज में भी जिला पुलिस प्रशासन द्वारा एक दिवसीय नशा विरोधी जागरूक्ता शिवर लगाकर कालेज विद्यार्थियों, शिक्षकों व गणमान्य लोगों को जागरूक किया गया। गुड़ा-सलाथिया व घगवाल में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए इन जागरूक्ता शिवरों की स्कूल व कालेज प्रबंधन ने जमकर सराहना भी की। उन्होंने कहा कि तरह के जागरूक्ता कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की सीख मिलेगी और उनका रूझान पढ़ाई व खेलों की तरफ बढ़ेगा।
 

   

सम्बंधित खबर