सीआरपीएफ 6 बटालियन ने अपना 67वां स्थापना दिवस मनाया

कटड़ा। स्टेट समाचार
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ 06 बटालियन ने अपना 67वां स्थापना दिवस मनाया। कटरा के पैंथल ब्लॉक के गांव धीरती में अपने मुख्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इससे पहले बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में एक और जहां बटालियन के जवानों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तो दूसरी ओर बटालियन के कमांडेंट यादव बुनकर ने सीआरपीएफ 6 बटालियन के सुनहरे इतिहास के बारे में अधिकारियों व जवानों को अवगत करवाया। उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 1957 में सीआरपीएफ का गठन हुआ था। 6 बटालियन अपने 67वें वर्ष के कार्यकाल में देश के विभिन्न प्रांतो में सुरक्षा के लिए तैनात रही। वर्ष 2009 में मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ 06 बटालियन की तैनाती की गई। तब से सीआरपीएफ 06 बटालियन निरंतर भवन की सुरक्षा के साथ ही श्रद्धालुओं की निरंतर सुरक्षा कर रही है। सीआरपीएफ 06 बटालियन अपने कार्यकाल में अब तक आठ बार बेस्ट एडम ट्रॉफी जीत चुकी है इसके साथ ही बटालियन के जवानों को बहादुरी के लिए एक कीर्ति चक्र, एक शौर्य चक्र, लाइफटाइम सेविंग मेडल, 40 जवानों को पुलिस गैलंट्री मेडल, पांच जवानों को राष्ट्रपति पुलिस मेडल साथ ही 53 जवानों को डीजी डिस्क आदि प्राप्त हो चुकी है। इस मौके पर बटालियन के जवानों के साथ ही अधिकारियों को शपथ दिलाई गई कि वह तन मन धन से देश की रक्षा के लिए हर पल ततपर रहेंगे। इस मौके पर बटालियन के डिप्टी कमांडेंट राजपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी व जवान आदि मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर