हिल व्यू राजौरी ने जीती कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट

विजेता टीम को ६ लाख रुपये की राशि से किया सम्मानित 
कटड़ा। स्टेट समाचार
कटड़ा प्रीमियर लीग सीजन-4 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का फाइनल मैच हिल व्यू राजौरी तथा आरसीसी भद्रवाह की टीमों के मध्य हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीआईजी उधमपुर- रियासी रेंज रईस मोहम्मद भट्ट ने दोनों टीमों के मध्य चांदी के सिक्के के साथ टॉस करवाई। टॉस आरसीसी भद्रवाह की टीम ने जीता और बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भद्रवाह की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए। भद्रवाह टीम की ओर से बल्लेबाज शिवम बंसल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 45 गेंद में 68 रन बनाए जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल थे। हिल व्यू राजौरी की ओर से गेंदबाज इश्तियाक रसूल ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि अविनाश ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिल व्यू राजौरी की टीम ने 19 ओवर 2 गेंद में 8 विकेट खोकर 161 रन बनाते हुए यह फाइनल मैच दो विकेट से जीत लिया। हिल व्यू राजौरी की टीम की ओर से बल्लेबाज कुंवार पाठक ने 22 गेंद में 37 रन बनाए जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे तो वहीं इश्तियाक रसूल ने 19 गेंद में धुआंधार 36 रन बनाए। इस मेगा फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हिल व्यू राजौरी के ऑलराउंडर इश्तियाक रसूल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया जिन्होंने 36 रन बनाने के साथ ही दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। वहीं, पूरी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हिल व्यू राजौरी टीम के ही ऑलराउंडर इश्तियाक रसूल को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया जिन्होंने 225 रन बनाने के साथ 9 विकेट हासिल किए। इस मौके पर एडीजीपी जम्मू आनंद जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे जिन्होंने विजेता टीम के साथ ही उपविजेता टीम को इनाम दिए। एक और जहां विजेता टीम को 6 लाख रुपए नकद के साथ ही ट्रॉफी दी गई तो दूसरी और विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को गोल्ड मेडल दिया गया। वहीं उपविजेता रही टीम को 3 लाख नकद के साथ ही ट्रॉफी और इसी तरह प्रतीक खिलाड़ी को सिल्वर मेडल दिया गया।

 

   

सम्बंधित खबर