महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को श्री वेंकटेश्वरा समूह ने शुरू की लाडो बिटिया सम्मान योजना

विम्स में लाडली बिटिया सम्मान योजना शुरू की गई

मेरठ, 21 मार्च (हि.स.)। श्री वेंकटेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल ‘‘विम्स‘‘ में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए ‘‘वेंकटेश्वरा लाडो बिटिया सम्मान योजना 2024‘‘ शुरू की गई है। इस योजना के तहत वेंकटेश्वरा हॉस्पिटल में प्रसव के बाद बिटिया पैदा होने पर सम्पूर्ण निःशुल्क इलाज के साथ बिटिया को सम्मानस्वरूप 3100 रुपए की सम्मान राशि भेंट की जाएगी।

श्री वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण मिशन के ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ अभियान को आगे बढ़ाते हुए विम्स हॉस्पीटल अपने यहाँ बेटी पैदा होने पर ‘‘वेंक्टेश्वरा लाडो बिटिया सम्मान योजना-2024‘‘ शुरू की है। इस योजना के तहत सम्पूर्ण निःशुल्क उपचार के साथ 3100 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगा। वेंकटेश्वरा समूह के आधिकारिक प्रतिनिधि संस्थापक व प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने बताया कि एक अप्रैल से शुरू हो रही वेंकटेश्वरा लाडो बिटिया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। विम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रेहाना नजम ने बताया कि स्त्री रोग विभाग में सभी प्रकार के एडवांस उपचार समेत बांझपन, गर्भाशय, कैंसर, रसौली, हिस्ट्रैक्टोमी (बच्चेदानी) आदि का विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध है। यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रेरित होकर शुरू की गई है।

योजना शुभारंभ के अवसर पर विम्स हॉस्पीटल के निदेशक मार्केटिंग डॉ. एमए चौधरी, स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अपराजिता सिंह, डॉ. प्राची त्यागी, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. अर्पिता श्रीवास्तव, डॉ. प्रतिभा, डॉ. अन्चिता, डॉ. नजरी, डॉ. शिवानी, डॉ. कोमल, डॉ. रितु सिंह, डॉ. जिकरा, डॉ. अनिभा, मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ कुलदीप/आकाश

   

सम्बंधित खबर