बिजली के बिल अधिक आने पर लोगों ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन

आरएसपुरा। स्टेट समाचार
बिजली विभाग की तरफ से लोगों को बिजली के बिल अधिक भेजे जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कोटली शाह दुल्ला में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और सरकार से मांग करते हुए कहा कि लोगों के बिजली किराए में कटौती की जानी चाहिए तथा पुराने बिल माफ होने चाहिए। प्रदर्शन की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सनी कांत चिब कर रहे थे जबकि इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे जिन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिजली विभाग ने जल्द अपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाया तो आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सन्निकांत चिब ने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से क्षेत्र के गरीब लोगों को लाखों रुपए बिल भेजे जा रहे हैं और जो लोग बिल चुकाने में सक्षम नहीं है उनके जबरन कनेक्शन काटे जाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही लगातार बढ़ती महंगाई तथा बेरोजगारी के कारण लोग परेशान हैं और अब बिजली विभाग तानाशाही पर उतर आया है और लोगों को बिजली बिल जमा करने का समय तक नहीं दिया जा रहा और उनके लगातार कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद लगातार लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश जम्मू कश्मीर बिजली उत्पादक प्रदेश है और जहां के लोगों को ही सरकार की तरफ से महंगी बिजली बेची जा रही है। उन्ना चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिजली विभाग ने लोगों को तंग करना बंद नहीं किया तो आने वाले दिनों में मुख्य मार्ग बंद कर दिया जाएगा और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल कुमार, राज कुमार सहित काफी संख्या में नौजवान मौजूद रहे।

 

   

सम्बंधित खबर