मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डॉ.राम मनोहर लोहिया की जयंती पर किया नमन

भोपाल, 23 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को प्रखर समाजवादी नेता डॉ.राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें याद करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय के लिए उनके विचार प्रेरणा स्रोत है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्वतंत्रता सेनानी, प्रगतिशील विचारधारा के प्रतिपादक, प्रबुद्ध राजनीतिक व प्रखर समाजवादी नेता डॉ.राम मनोहर लोहिया जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन करता हूँ। आपका सम्पूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना के लिए समर्पित रहा। आपके विचार एवं आदर्श प्रत्येक भारतीय के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणा स्रोत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

   

सम्बंधित खबर