होली पर्व पर शांति व कानून व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

मीरजापुर, 23 मार्च (हि.स.)। होली पर्व पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शनिवार को मजिस्ट्रेटों की तैनाती की। साथ ही थानावार मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। रेलवे, बस स्टेशन व संवेदनशील व धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। पुलिस विभाग की ओर से चेकिंग, डाग स्क्वाड, एंटी सेबोलाज स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है।

एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रुम में सुबह छह बजे से तीन पालियों में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। होली के दौरान सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि संपूर्ण शहर क्षेत्र नगर मजिस्ट्रेट, विंध्याचल तथा संपूर्ण तहसील सदर क्षेत्र एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, चील्ह में अपर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर भरतलाल सरोज, जिगना में तहसीलदार सदर शक्तिप्रताप यादव, कोतवाली देहात में बीडीओ सिटी शरद सिंह, कछवां में बीडीओ मझवां, पड़री में तहसीलदार न्यायिक, लालगंज व संपूर्ण लालगंज तहसील क्षेत्र में एसडीएम गुलाबचंद्र, हलिया में तहसीलदार लालगंज, ड्रमंडगंज में बीडीओ डा. राजीव कुमार शर्मा, मड़िहान क्षेत्र में एसडीएम मड़िहान, संतनगर में तहसीलदार मड़िहान, राजगढ़ में बीडीओ, चुनार क्षेत्र में एसडीएम, अदलहाट में तहसीलदार चुनार, जमालपुर में बीडीओ जमालपुर, अहरौरा में बीडीओ नरायनपुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

   

सम्बंधित खबर