कोरबा: होली में सुरक्षा का ध्यान रखने कोरबा पुलिस की अपील

Take care of safety amidst the happinessTake care of safety amidst the happinessTake care of safety amidst the happinessTake care of safety amidst the happinessTake care of safety amidst the happinessTake care of safety amidst the happinessTake care of safety amidst the happinessTake care of safety amidst the happinessTake care of safety amidst the happinessTake care of safety amidst the happiness

कोरबा, 24 मार्च (हि . स.)। होली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने अपील करते हुए कहा कि होलिका दहन के समय कच्चे पेड़ो को ना काटे। बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन ना करें ।घरों एवं भीड़-भाड़ इलाके के पास होलिका दहन न करें।

उन्होंने कहा कि, शांतिपूर्ण होलिका दहन करें। होली की खुशियों के बीच रखें सुरक्षा का ध्यान। होली उमंग व उत्साह का त्यौहार है, झगड़े व उत्पात से इसे खराब ना करें। होली में नशे का सेवन न करें, शराब पीकर हुड़दंग ना मचाए। बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव का माहौल उत्पन्न ना करें। पक्के रंग और पेंट वार्निश का इस्तेमाल ना करें रंग खुशी देने के लिए है तकलीफ देने के लिए नहीं। अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब ना करें।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर