ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

बिजनौर, 24 मार्च (हि.स.)। धामपुर की दुर्गा विहार कॉलोनी के पास हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तराखंड के जसपुर थाना क्षेत्र के गांव धारीपुर निवासी निहाल सिंह (48) पुत्र छुट्टन सिंह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जब निहाल सिंह धामपुर से दुर्गा विहार कॉलोनी स्थित बाईपास मार्ग से रेलवे फाटक की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार निहाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

दरोगा श्याम पाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिजनों को अवगत करा दिया गया है। मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/मोहित/राजेश

   

सम्बंधित खबर