भाजपा समेत विभिन्न पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल

अलीपुरद्वार, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को कालचीनी मोदीलाइन इलाके में भाजपा समेत विभिन्न पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हो गए है। तृणमूल कालचीनी ब्लॉक अध्यक्ष असीम कुमार लामा सहित तृणमूल ब्लॉक और क्षेत्रीय नेताओं की उपस्थिति में सभी को पार्टी का झंडा थमाकर तृणमूल में स्वागत किया गया।

इस मौके पर तृणमूल कालचीनी ब्लॉक अध्यक्ष असीम कुमार लामा ने कहा कि भाजपा समेत विभिन्न पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हुए है। लोकसभा चुनाव से पहले इलाके में तृणमूल और शक्तिशाली हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर