उदयपुर में यूडीए ने खुलवाया बाधित सड़क का 100 फीट का हिस्सा

उदयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। उदयपुर शहर में उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने एक मार्ग पर बाधित सड़क के 100 फीट हिस्से को खुलवा दिया है। यह सड़क अब उदयपुर-नाथद्वारा मार्ग पर स्थित आरके सर्कल से शोभागपुरा सौ फीट रोड पर स्थित अशोका पैलेस तक सीधा मार्ग मिल जाएगा। मार्गाधिकार में आ रही बाधा गुरुवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की समझाइश के बाद खातेदार ने दूर कर दी।

यूडीए आयुक्त राहुल जैन के निर्देशानुसार सचिव जितेंद्र ओझा के निर्देशन में मास्टर प्लान की सड़क पर मार्गाधिकार को खोलने की समझाइश की गई। आरके चौराहा से अशोका पैलेस जाने वाली मास्टर प्लान की स्वीकृत 80 फीट सड़क पर मार्ग में आ रहे एक खेत के स्वामी द्वारा हाईकोर्ट से स्टे लिया गया था। खातेदार से समझाइश की गई। उसके सहमत होने पर गुरुवार को सड़क को खोल दिया गया। इससे अब आरके चौराहा से शहर के आयड़ क्षेत्र तक यातायात सुगम हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर