लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने संभाला मोर्चा, राजमार्गों पर लगाए जा रहे नाके

घगवाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजपुरा प्रशासन और पुलिस पहले ही सक्रिय हो गई है। राजमार्गों पर चेक पोस्ट नाके शुरू कर दिए गए हैं, जो हर आने वाले वाहन की जांच कर रहे हैं। संबंधित चौकी पुलिस नाकों की निगरानी रख रही है। इतना ही नहीं, नाकों से जिले में प्रवेश करने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों का पूरा रिकॉर्ड व वाहन में सवार लोगों का रिकॉर्ड संधारित किया जा रहा है। इसके बाद नाइब तहसीलदार संसार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने राजपुरा के मुख्य बाज़ार में पैदल मार्च किया। जहां लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराकर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाइब तहसीलदार संसार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव भी शांतिपूर्वक संपन्न हों, इसलिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। बदमाशों और हार्डकोर पर शिकंजा कसेंगे। मादक पदार्थ, हथियार तस्करी एवं हवाला कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए गश्त और चेकिंग बढ़ा दी है। राजमार्गों सहित अन्य जगहों पर पुलिस के साथ नाके लगाएं जा रहे,जिले के बॉर्डर इलाके में पुलिस व बीएसएफ के साथ मिलकर निगरानी रख रहे हैं।

 

   

सम्बंधित खबर