गुड़ा सलाथिया से विजयपुर और सांबा क्षेत्र से निकाली एक यात्रा शहीदों के नाम तिरंगा रैली

विजयपुर। मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत का जांम पीने वाले बलिदानी सपूतों के बलिदान को नमन करने के लिए रविवार को विजयपुर व सांबा क्षेत्र में एक यात्रा शहीदों के नाम तिनंगा रैली निकाली गई। स्कूटर, बाइक और वाहन रैली जिले के गांव वीरभूमि गुड़ा-सलाथिया स्थित शहीदों की याद में बनाए बार मैमोरियल से बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद फिर विभिन्न गांवों से होती हुई कस्बा विजयपुर में पहुंची। विजयपुर में जब रैली पहुंची तो थाना प्रभारी विजयपुर व तहसीलदार सुदेश कुमार भी वहां मौजूद दिखे। दोपहर को रैली कस्बा विजयपुर से होती हुई राया मोड़ और फिर विभिन्न गांवों से होती हुई कश्मीर के रक्षक की उपाधि से अलंकृत शहीद ब्रिगेडिय़र राजेंद्र सिंह जी के राजेंद्रपुरा बगूना स्थित शहीद समारक पर पहुंची। रैली में शामिल समाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं, युवा राजपूत सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों, गणमान्य नागरिकों व लोगों ने शहीद समारक पर ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह की प्रतिमां पर पुष्प व माल्यार्पन कर श्रद्धांजलि दी। रैली में शामिल युवा व लोग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय, इंडियन आर्मी जिंदाबाद, जेकेपी जि़ंदाबाद, देश के शहीद अमर रहे, बंदे मात्रम आदि देशभक्ति पर आधारित नारे लगाकर देशभक्ति का जज्वा पैदा कर रहे थे। दोपहर बाद यह रैली वीरभूमि गुड़ा-सलाथिया में पहुंचकर संपन्न हुई। मीडिया से बातचीत करते हुए समाजिक कार्यकर्ता पंकज सलाथिया ने कहा कि एक यात्रा शहीदों के नाम तिरंगा रैली का मुख्य उदेश्य मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत का जांम पीने वाले शहीदों की शहादत को नमन करना था। हर वर्ष हम शहीदों की याद में एक यात्रा शहीदों के नाम तिरंगा रैली निकालते हैं। उन्होंने युवाऔं से आहवान किया कि वो नशे व चिट्टे की लत से दूर रहें और अगर नशा करना ही है तो देश भक्ति का करो। सेना, पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों में भर्ती होकर देश की सेवा करो। वहीं यात्रा में युवाऔं, बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर शिरकत की व देशभक्ति का जज्वा पैदा किया।

   

सम्बंधित खबर