शांति निकेतन स्कूल ने वार्षिक दिवस मनाया

साम्ब के पैंतीस क्षेत्र में स्थित शांति निकेतन हाई स्कूल  में आज शिक्षालय के  चेयरमैन राजेश कूमार  की देख रेख में वार्षिक दिवस के उपलक्ष में समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य मेहमान के रूप में सीमा सुरक्षा वल के कमांडेंट परमवीर सिंह ने भाग लिया जिनके संग उप कमाडेंट विजय भूषण भी उपस्थित थे। समारोह प्रसिद्ध कवि बिशन सिंह दर्दी, लेखक अशोक चाढक़, पूर्व वाईस चेयरमैन कमेर सिंह व पूर्व सरपंच रविंद्र सिंह  विशेष मेहमान के रूप उपस्थित थे। समारोह के मंच संचालन का दायित्व स्कूल की शिक्षक नेहा जम्वाल ने निभाया। समारोह का आरम्भ  दीप जलाने की रसम जलाने से हुआ सरस्वती वंदना व वेलकम नामक गीत से शुरू व हैपी एण्डिंग गीत से समापन हुआ। कार्यक्रम  में डोगरी, पंजाबी, हिंदी सहित तेलगु गीतों पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत करने समाज को जागरूक करने वाली झलकियां भी दर्शाई जिनमें मोबाईल से बचाव संबंधी प्रस्तुति भी शामिल रही। मंच से कमांडेंट परमवीर सिंह, चेयरमैन राजेश कुमार, सरपंच रविंद्र सिंह सहित पूर्व ट्रेड युनियन लीडर व लेखक अशोक चाढक़ ने भी सम्बोधित किया व कहा कि हमारे क्षेत्र मे प्रतिभावान बच्चे हैं जिनकी प्रतिभा को तराशने शिक्षकों का कार्य है। उन्होंने मंच उद्घोषणा के बखूबी संचालन की तारीफ करते हुए कहा बच्चों का बेहतर प्रदर्शन दर्शाता है कि शिक्षकों ने बखूबी मेहनत की है। अशोक चाढक़ ने शांति निकेतन नाम की सराहना करने सहित कुछ इतिहास संबंधी उदहरण भी दिये। इस अवसर पर बिशन सिंह दर्दी ने अपनी लिखित रामायण वनवास के छंद सुनाने सहित  हास्य रस कि कविता सुना कर खूब वाहवाही बटोरी। समारोह में माडर्न स्कूल सुम्व के चेयरमैन नरेन सिंह ने विशेष मेहमान के रूप में भाग लिया व राजेश कुमार के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर यहा मेहमानों को सम्मानित किया गया। वहीं, अव्वल नम्बर पाने वाले बच्चों को भी पुस्कृत किया गया। समारोह में बच्चों के अभिभावक भी शामिल  रहे। वर्ष 2002 से आरम्भ  शान्ति निकेतन स्कूल के बच्चो को रिजल्ट हर वर्ष सौ प्रतिशत रहा है जबकि गत पांच वर्ष से दसवीं के वच्चों के नतीजे भी सौ प्रतिशत  ही आए हैं।

   

सम्बंधित खबर