कार और ई रिक्शा में टक्कर में ई रिक्शा चालक की मौत,दो जख्मी

अररिया फोटो:अस्पताल में घायल और मृतकअररिया फोटो:अस्पताल में घायल और मृतकअररिया फोटो:अस्पताल में घायल और मृतक

अररिया, 29 मार्च(हि.स.)। फारबिसगंज -जोगबनी मुख्य मार्ग में मिथिला पब्लिक स्कूल के पास शुक्रवार को कार और ई रिक्शा में आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमे ई रिक्शा चालक 22 वर्षीय सिकंदर की मौत हो गई।जबकि ई रिक्शा पर सवार आशाकर्मी नूतन देवी और अफसार नामक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया।सूचना के बाद मौके पर बथनाहा थाना पुलिस और डायल 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मीरगंज वार्ड संख्या 24 के रहने वाले ई रिक्शा चालक 22 वर्षीय सिकंदर पिता -स्व.सदीप की मौत हो जाने की पुष्टि की जबकि घायल अन्य दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घायलों में अमौना एपीएचसी में आशा के रूप में तैनात सोनापुर वार्ड संख्या नौ की रहने वाली 35 वर्षीय नूतन देवी पति -प्रकाश साह और सोनापुर वार्ड संख्या नौ के ही रहने वाले अफसार पिता -मो.हमीद है।टक्कर के बाद कार को छोड़कर सवार भागने में कामयाब रहे।कर वैगन आर संख्या बीआर 11आर/5709 है,जो जोगबनी से फारबिसगंज की ओर आ रहा था।जबकि ई रिक्शा फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल से सोनापुर की ओर जा रहा था।टक्कर के बाद ई रिक्शा सड़क के नीचे खाई में गिर गई।मृतक तीन भाई और दो बहन से है और वह भाइयों में सबसे छोटा था।दो माह पहले ही पिता के मौत के बाद जीविका के लिए ई रिक्शा निकालकर उसका परिचालन करता था।सूचना पर बथनाहा थाना से एएसआई राजीव कुमार और डायल 112 से एसआई लक्ष्मण राम पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर