लोकसभा चुनाव: बस्तर लोकसभा के पुलिस प्रेक्षक ने ईव्हीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

ईवीएम निरीक्षण

कोण्डागांव 29 मार्च (हि.स.)।बस्तर लोकसभा के पुलिस प्रेक्षक राम किसुन द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कोण्डागांव के स्थानीय शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाये गए ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा उन्हें जिले में ईव्हीएम की सुरक्षा हेतु की गई तैयारियों से अवगत कराया। यहां उन्होंने ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में ड्यूटी पंजी एवं आगन्तुक पंजी की भी जांच की। इसके अतिरिक्त उन्होंने वहां तैनात जवानों से चर्चा करते हुए चैबीसों घंटे कड़ी निगरानी करने तथा किसी भी व्यक्ति को बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश ना करने देने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के ठहरने के स्थल का मुआयना करते हुए यहां पेयजल के साथ आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए गर्मी से बचने का उचित व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कॉलेज में बनाये गए मतगणना केंद्र का भी अवलोकन किया इसके साथ ही यहां की सुरक्षा हेतु बेरिकेटिंग एवं सीसीटीवी के माध्यम से पूरे क्षेत्र में नजर बनाए रखने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने मतदान पूर्व ईव्हीएम वितरण एवं मतदान दलों हेतु सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए सभी मतदान दलों के साथ जाने वाले पुलिस के दल को सतर्कतापूर्वक काम करने हेतु निर्देशित करने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव गुप्ता

   

सम्बंधित खबर