रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ और लूटपाट के मामले में 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। हमीरपुर नगर के एक रेस्टोरेंट संचालक महिला के साथ मारपीट करने और तोडफ़ोड़ कर लूटपाट करने के मामले में बुधवार को सदर कोतवाली में 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें एक महिला समेत तीन नामजद हैं। पन्द्रह महिलाएं समेत पच्चीस लोग अज्ञात आरोपित बनाए गए हैं।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत की बेटी दीक्षा राजपूत जरिया थाना क्षेत्र के पवई गांव की रहने वाली हैं। दीक्षा राजपूत ने बताया कि पिछले साल हमीरपुर शहर के रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास वीर सिंह यादव का मकान रेस्टोरेंट चलाने के लिए लिया था। इसका एग्रीमेंट भी पांच साल के लिए हुआ था। मकान मालिक और उसकी बेटी, पुत्र ने पच्चीस अज्ञात लोगों ने रेस्टोरेंट में धावा बोलकर तोडफ़ोड़ की और रस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट कर एक पचास हजार रुपये की नकदी व इतनी ही कीमत का सामान लूटकर ले गए। इस घटना को लेकर आज रेस्टोरेंट संचालक की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। रेस्टोरेंट संचालक के पिता ने बताया कि इस घटना की तहरीर पर पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आज मुकदमा लिखा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दिलीप

   

सम्बंधित खबर