पांच उर्वरक गोदामों का अधिकार पत्र निलंबित, सत्यापन में भिन्न मिले स्टाक

मीरजापुर, 29 मार्च (हि.स.)। जिले के उर्वरक बफर, थोक और फुटकर विक्रेताओं के गोदामों में पीओएस मशीन से प्रदर्शित स्टाक का सत्यापन शुक्रवार को किया गया। सत्यापन के दौरान पांच दुकानों पर उपलब्ध स्टाक पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टाक से भिन्न मिला। इनके अधिकार पत्र निलंबित कर दिए गए।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशानुरूप उर्वरक विक्रेता पीओएस मशीन से ही उर्वरक की बिक्री करें। बिना पीओएस मशीन के बिक्री करने अथवा स्टाक में भिन्नता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव, एआर कोआपरेटिव बिपिन सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी कमलजीत सिंह सहित एडीओ कृषि की टीम ने जांच किया। मेसर्स एग्री जंक्शन वन स्टाप सेंटर अघवार, लल्लन नाथ मौर्या मुंहकुचवा, रेखा देवी खाद भंडार सेमरा, किसान खाद भंडार रतेह चौराहा और इफको ई-बाजार कटाई का अधिकार पत्र निलंबित कर दिया। साथ ही क्रय-विक्रय और रिटेलर आईडी पर भी रोक लगा दी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर