अजीत पवार की राकांपा के विधायक नीलेश लंके ने दिया इस्तीफा, शरद पवार की राकांपा में शामिल

मुंबई, 29 मार्च (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की राकांपा के पारनेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलेश लंके ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। नीलेश लंके आज ही शरद पवार की राकांपा में शामिल हो गए और शरद पवार की राकांपा ने नीलेश लंके को अहमद नगर दक्षिण संसदीय क्षेत्र से टिकट दिए जाने की घोषणा भी कर दी।

नीलेश लंके ने कहा कि अहमदनगर में उनका मुकाबला हमेशा हेलीकॉप्टर से घूमने वाले जनप्रतिनिधि के साथ है। वे हमेशा जनता के बीच रहते हैं और जनता हमारे साथ है। नीलेश ने कहा कि अहंकारी रावण का भी नाश हुआ तो इस समय के अहंकारी लोगों की पराजय तय है।

जब अजीत पवार राकांपा से अलग हुए थे, तब नीलेश लंके ने अजीत पवार को समर्थन दिया था लेकिन पिछले सप्ताह नीलेश लंके शरद पवार से मिले थे। उनसे बातचीत करने के बाद आज नीलेश लंके शरद पवार की राकांपा में शामिल हो गए हैं। इससे अजीत पवार की राकांपा को करारा झटका लगा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात

   

सम्बंधित खबर