लामाचौड़ क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध

हल्द्वानी, 31 मार्च (हि.स.)। लामाचौड़ क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने की आबकारी विभाग की योजना का ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने कड़ा विरोध किया है। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि लामाचौड़ क्षेत्र में किसी भी हालत में शराब की दुकान नहीं खोलने दी जायेगी।

जनमिलन केन्द्र लामाचौड़ में ग्रामीणों की वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी हालत में शराब की दुकान नहीं खोलने देंगे। इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी लाखन चिलवाल ने कहा कि लामाचौड़ क्षेत्र शिक्षा का हब है। यहां के शिक्षण संस्थाओं में हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। शराब की दुकान खुलने से छात्र-छात्राओं में नशे की प्रवत्ति को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही क्षेत्र का माहौल अशांत हो जायेगा।

ग्रामीण प्रमोद पडलिया ने कहा कि क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने के बजाए अस्पताल खोल दिया जाए, जिससे क्षेत्र के ग्रामिणों को उचित इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर