गुवाहाटी एयरपोर्ट पर बारिश से गिरी छत, यात्रियों में अफरा-तफरी

गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)। रविवार की शाम गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बारिश के कारण छत गिर जाने से अफ़रा-तफ़री मच गई। शाम को तूफान के साथ हुई बारिश ने गुवाहाटी हवाईअड्डे समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में तबाही मचा दी। जहां बिलासीपारा में बड़े-बड़े ओले पड़े। वहीं, गुवाहाटी समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में ओले पड़ने की खबरें मिली हैं। नलबाड़ी में बादल फटने की घटना भी सामने आई है। राज्य के कई स्थानों पर तूफान के कारण लोगों के घर उड़ गए। बड़े-बड़े वृक्षों के गिरने के कारण अनेक सड़कें अवरुद्ध हो चुकी है।

एलजीबीआई हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ। हवाई अड्डा के फोरकोर्ट क्षेत्र में छत का एक हिस्सा तूफान और तेज बारिश से गिर गया। हवाई अड्डे की छत नीचे झुक गई जिस कारण बारिश का पानी टर्मिनल में घुसने लगा। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

बारिश का पानी देखते ही देखते एयरपोर्ट पर फैलने लगा। तुरंत ही सफाई कर्मी इसे साफ करने में हालांकि जुट गए। फिर भी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/प्रभात

   

सम्बंधित खबर