झाबुआ; ग्राम गुवाली के जंगल में मिली साढ़े चार लाख मूल्य की अवैध शराब

झाबुआ, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुवाली के जंगल से सोमवार को बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। अवैध शराब को बड़े ही शातिराना ढंग से जंगल में छुपा कर रखा गया था, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। पुलिस जानकारी अनुसार बरामद शराब 103 पेटी (973.086 बल्क लीटर) है, और इसका अनुमानित मूल्य रुपये साढ़े चार लाख है।

अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रविन्द्रसिंह राठी ने जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि पुलिस को विश्वसनीय सूत्र से मेघनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुवाली के जंगल में बड़ी मात्रा में अवैध शराब छुपा कर रखे जाने संबंधी जानकारी मिली थी। उक्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी मेघनगर आर.सी. भास्करे द्वारा अपनी टीम के साथ निर्दिष्ट स्थान पर पहुंच कर जब तलाशी ली गई तो वहां बड़ी मात्रा में छुपा कर रखी हुई अंग्रेजी शराब पाई गई। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शराब बरामद कर ली गई। एसडीओपी ने कहा कि बरामद शराब 103 पेटी (973.086 बल्क लिटर) है, जिसका अनुमानित मूल्य रूपए 441100/- रुपये है। मेघनगर पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिकारी की धारा-34 (2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर