जिले के विकास में बची हुई योजनाओं को पूरा करना होगा पहली प्राथमिकता: मेनका

Completing the remaining projects in the development of the district will be the first priority: ManekaCompleting the remaining projects in the development of the district will be the first priority: ManekaCompleting the remaining projects in the development of the district will be the first priority: ManekaCompleting the remaining projects in the development of the district will be the first priority: Maneka

सुलतानपुर,01 अप्रैल (हि.स.)। सांसद मेंनका संजय गांधी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बचे हुए कामों को पूरा करना मेरा पहला उद्देश्य है। टिकट देने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया और कहा की हमारे टिकट देरी का कारण स्थान चयन की वजह से टिकट घोषणा में देरी हुई। पार्टी में टिकट को कोई दुविधा नहीं थी।

श्रीमती गाँधी सोमवार को पयागीपुर कार्यालय पर वरुण गांधी के चुनाव प्रचार करने के सवाल पर बोली वरुण गांधी पारिवारिक व्यवस्था के चलते नहीं आ सकेंगे । पार्टी ही हमारी चुनाव प्रचार का कमान संभालेगी। हालांकि पार्टी नेतृत्व ने हम पर विश्वास करके सुल्तानपुर से टिकट दिया है । हम पार्टी पदाधिकारी विधायकों और आम जनता के सहयोग से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। मेरी पहली प्राथमिकता सुल्तानपुर चीनी मिल को जीर्णोद्धार करने की है। मैं वादे नहीं काम करने में विश्वास करती हूं।

भाजपा से दोबारा टिकट मिलने के बाद पहली बार चुनावी कैंपेन का शुभारंभ करने दिल्ली से सड़क मार्ग होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अगुवाई में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम,राजबाबू उपाध्याय, पार्टी पदाधिकारी व पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

पुष्प वर्षा कर ढोल बजाए, आतिशबाजी की और योगी मोदी के साथ मेनका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए। मेनका इस बार टिकट मिलने के प्रथम आगमन पर 10 दिन तक रहकर पूरे लोकसभा क्षेत्र के 101 गांव का दौरा करेंगी।

चुनावी दौरे पर आई श्रीमती गांधी का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह कटका गुप्तारगंज,टांटियानगर,टेढुई,गोलाघाट, शाहगंज चौराहा, दरियापुर तिराहा एवं पयागीपुर चौराहा पर जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान श्रीमती गांधी ने महापुरुषों डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।सांसद का त्रयंम्बकेश्वर शिव मन्दिर, एमजीएस चौराहा पर मोहल्लेवासियों द्वारा स्वागत किया गया।किया।

पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मेरे प्रथम आगमन पर जिस तरह से सुल्तानपुर के पार्टी पदाधिकारी और आम जनता ने मेरा स्वागत किया है वह उसके लिए मैं दिल से आभारी हूं।उन्होंने कहा मैंने पिछले पांच सालों में सबका ख्याल रखा है।आगे भी हमारी प्राथमिकता लोगों की दुख-दर्द को बांटने और विकास करने की होगी।मेरी जीत व्यक्तिगत नहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत होगी।मैं भरपूर मेहनत करूंगी जो आप मांगेंगे पूरा करुगी।

यहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ,लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में शिद्दत से साथ जुटने का आवाहन किया। आज विभिन्न कार्यक्रमों में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू, दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर, पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, डॉ सीताशरण त्रिपाठी,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पांडे, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,ओम प्रकाश पांडे बजरंगी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर