शीतलाष्टमी : रोगों के समूल नाश की कामना से नमामि गंगे ने उतारी सिद्ध पीठ माता शीतला की आरती

वाराणसी,02 अप्रैल (हि.स.)। रोगों का निवारण करने वाली माता शीतला के शीतलाष्टमी (बसिऔरा) पर्व पर मंगलवार को नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्धपीठ माता शीतला के विग्रह की आरती उतारी।

माता शीतला को भोग-प्रसाद अर्पित कर रोगों के समूल नाश के लिए सदस्यों ने याचना की। बच्चों के दीर्घायु और आरोग्य जीवन के लिए गुहार लगाई गई। इसके बाद दशाश्वमेध घाट पर शीतला पूजन के लिए उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया गया। माता शीतला मंदिर के आसपास पड़े निर्माल्य की सफाई करके स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।

नमामि गंगे टीम ने गंगा तट और शीतला मंदिर प्रांगण में इधर-उधर बिखरे पड़े पॉलिथीन को समेटकर कूड़ेदान में डाला। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां शीतला रोगों का निवारण करने वाली देवी के रूप में जानी जाती हैं। मां के हाथों में कलश, सूप, झाड़ू और नीम के पत्ते सफाई के सूचक हैं। मां शीतला हमें सफाई की प्रेरणा देती हैं। रोगों का निवारण करने वाली माता शीतला की आरती हमने समस्त रोगों के समूल नाश के लिए की है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

   

सम्बंधित खबर