आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

बारामूला, 2 मार्च (हि.स.)। जिले के सोपोर इलाके से सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों की संयुक्त जांच चौकी पर तैनात जवानों ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भागने का प्रयास करते देखा। इस पर जवानों ने उनका पीछा किया और पकड़ लिया। उनकी पहचान फैसल अहमद काचरू, आकिब मेहराज काना और आदिल अकबर गोजरी के रूप में हुई। तलाशी लेने के दौरान उनके कब्जे से एक पिस्तौल, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। तीनों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनील

   

सम्बंधित खबर