प्रधानमंत्री का विरोध करने जा रही कांग्रेस महिला नेता गिरफ्तार

Congress woman leader who was going to protest against the Prime Minister arrestedCongress woman leader who was going to protest against the Prime Minister arrested

देहरादून/ रुद्रपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री का विरोध करने जा रही महिला कांग्रेस की नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को डीडी चौक से गिरफ्तार कर लिया है। रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा से पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा सहित महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय न मिल पाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराना चाहती थीं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार उत्तराखंड आए, लेकिन उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को अभी तक न्याय नहीं दिला पाए और ना ही उन्होंने इस तरफ ध्यान दिया। प्रधानमंत्री के रुद्रपुर आगमन से पूर्व उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा सहित महानगर अध्यक्ष मोनिका ढाली जैसे ही अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डीडी चौक पहुंची,वहां तैनात पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की पुलिस से काफी नोक झोंक भी हुई ’ यहां प्रदेश अध्यक्ष रौतेला,मीना शर्मा,और मोनिका ढाली ने प्रधानमंत्री गो बैक के नारे भी लगाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर