जगदलपुर : आठ अप्रैल को छोटे आमाबाल में प्रधानमंत्री की होगी चुनावी जनसभा

जगदलपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 08 अप्रैल को बस्तर आयेंगे, भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छोटे आमाबाल में प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर जोर शोर से तैयारियां आरंभ कर दी गई है।

भाजपा के छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी नितिन नवीन व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव छोटे ग्राम आमाबाल जनसभा स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं, वहीं भाजपा छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री की चुनावी सभा की तमाम तैयारी व रूपरेखा को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की दो घंटे लंबी बैठक लेकर प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा के प्रभारी का दायित्व वनमंत्री केदार कश्यप को सौंपा गया है। केदार कश्यप ने शुक्रवार को सभास्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम एक मात्र बस्तर लोकसभा सीट में 19 अप्रैल को मतदान होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर