फुटबाॅल मैच के जरिए दिया मतदान का संदेश

हल्द्वानी, 5 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर खेल विभाग का मतदाता जागरूकता अभियान जारी है। इसी क्रम में जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी की ओर से स्वीप नैनीताल के समन्वय से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में शुक्रवार को मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।

मैच का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने खिलाड़ियों को मतदान की शपथ दिलाई। एचएन फुटबॉल क्लब और यूथ फुटबॉल क्लब के मध्य हुए फुटबॉल मैच में यूथ क्लब हल्द्वानी ने 4-3 से जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि सहित सहायक निदेशक खेल राशिका सिद्दीकी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर प्रभारी जिला अधिकारी वरुण बेलवाल, किशोर पाल, त्रिलोक सिंह जीना, गोविंद लटवाल, आनंद देव, सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सत्यवान/दधिबल

   

सम्बंधित खबर