बाराबंकी: घाघरा नदी में नहाने गये पांच बच्चे डूबे, दो भाईयों की मौत

बाराबंकी, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद की घाघरा नदी में शनिवार दोपहर को नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब गये। इनमें दो बच्चों की लाश को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोज निकाला। शेष डूबे बच्चों की तलाश की जा रही है। मृतक सगे भाई हैं।

चिर्रा गांव निवासी पांच बच्चे नूर आलम (26) पुत्र अब्दुल हेई, अहम रजा (15) पुत्र मो. शकील, हमजा (12) पुत्र मो. शकील, शाफ अहमद (12) पुत्र महमूद आलम, उसका भाई अमान (10) घाघरा में नहाने गए थे। नहाने के दौरान कुछ बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया। डूब बच्चों का बचाने के लिए साथी बच्चे आगे बढ़े तो वे खुद भी डूबने लगे। वहीं, शोर सुनकर मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। स्थानीय लोग और गोताखोर बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े।

इस दौरान उन्होंने शाफ अहमद और उसके भाई अमान को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। उसने टीम लगाकर सर्च आपॅरेशन शुरू करा दिया। वहीं कुछ देर बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। तीनों बच्चों की तलाश की जा रही है। चिर्रा प्रधान प्रतिनिधि शादान बेग ने बताया की दो शव बरामद किये जा सके हैं, डूबे तीन अन्य बच्चों की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर