लोकसभा चुनाव: गुवाहाटी में आबकारी विभाग का अभियान

गुवाहाटी, 06 अप्रैल (हि.स.)। आसन्न लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कामरूप (मेट्रो) आबकारी विभाग ने पिछले दो दिनों में जिले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की और 1,235 लीटर शराब जब्त की। शहर के विभिन्न स्थानों जैसे भूतनाथ, आठगांव, उजानबाजार, नंबर 1 कार्बी रोड, नूनमाटी आदि से जब्त की गई शराब को नष्ट कर दिया गया। इस सिलसिले में असम आबकारी अधिनियम 53 (1) (ए) के तहत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर कथित तौर पर शराब पीने के लिए असम उत्पाद शुल्क अधिनियम 61 (बी) के तहत दो लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है। इसी तरह आबकारी विभाग ने सोनापुर इलाके में छापेमारी कर एक वाहन में 22.5 लीटर नकली शराब जब्त की। यह पता चला है कि शराब को मेघालय में बिक्री के लिए ले जाने की योजना थी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर