बम फटने से एक किसान घायल

मुर्शिदाबाद, 07 अप्रैल (हि.स.)। खेत में काम करने के दौरान बम विस्फोट में एक किसान का हाथ उड़ गया। घटना रविवार सुबह मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद थाना अंतर्गत चोयाडांगा गांव की है। घायल व्यक्ति का नाम रईसुद्दीन शेख (42) है। उनका घर चोयाडांगा गांव में है। घायल व्यक्ति को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रईसुद्दीन रविवार सुबह अपनी जमीन पर खेती करने गये थे। जब वह कुदाल से जमीन जोत रहे थे तभी कुदाल लगने से जमीन में दबा हुआ सॉकेट बम फट गया। विस्फोट में रईसुद्दीन शेख की बायीं कलाई उड़ गयी।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रविवार सुबह जब रईसुद्दीन अपनी जमीन पर काम कर रहे थे, तभी अचानक बम विस्फोट हुआ। हमें अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि बम कहां से आया। स्थानीय निवासियों को संदेह है कि खेत में और भी बम हो सकते हैं। दौलताबाद थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटना के पीछे किसका हाथ है। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर