सचिन गुप्ता ने बीजेपी के पक्ष में उम्मीदवारी वापस ली.

 
जम्मू। स्टेट समाचार
उधमपुर-डोडा-कठुआ संसदीय क्षेत्र से सांसद उम्मीदवार सचिन गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना की उपस्थिति में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। रैना ने सचिन गुप्ता के फैसले का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए बीजेपी को समर्थन देने के उनके फैसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि सचिन गुप्ता ने अपने शुभचिंतकों से चर्चा के बाद भाजपा को समर्थन देने का निर्णय लिया और भाजपा के सांसद प्रत्याशी के समर्थन में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। रैना ने युवाओं से भरी पूरी टीम के साथ सचिन गुप्ता का भी भाजपा में स्वागत किया।

   

सम्बंधित खबर