नवसंवत्सर मेला : दिखाई दी भारतीय संस्कृति की झलक

मथुरा, 08 अप्रैल (हि.स.)। नवसंवत्सर की पूर्व संध्या सोमवार देर शाम नववर्ष मेला समिति मथुरा के तत्वावधान में एक दिवसीय नववर्ष मेला सेठ बीएन कॉलेज मथुरा में भूमि पूजन, हवन- यज्ञ और वेद मंत्रोच्चारण के मध्य विधिवत रूप से शुरु हुआ। सायं को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रतभागियों में उत्साह के साथ भाग लिया।

मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। हवन में मुख्य यजमान के रूप में आदित्य अग्रवाल ने सपत्नीक हवन में पूर्ण आहुतियां दी। हवन पं. श्यामानन्द चतुर्वेदी ने वेद मंत्रों के साथ कराया। हवन यज्ञ में महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, राजीव कृष्ण, बृजेन्द्र नागर, योगेश आवा, दीपा अग्रवाल, सुभाष सैनी, अजय अग्रवाल, गंगाधर अरोड़ा, प्रदीप अग्रवाल, रामदास चतुर्वेदी, सरदार राजेंद्र होरा, पुन्डरीक्ष पाठक आदि ने हवन में आहुतियां दी और तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। प्रतिभागियों द्वारा नववर्ष मेला से संबंधित बनाई गई मनोहारी रंगोली सभी को आकर्षित कर रही थीं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चियों की एकल और सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। लोकगीत गायकों ने समां बांध दिया उपस्थित जनसमुदाय को तालियों की गड़गड़ाहट को मजबूर कर दिया। रुप सज्जा प्रतियोगिता में नन्हें- मुन्ने बच्चे दयानंद सरस्वती और महारानी लक्ष्मीबाई के स्वरुप में सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। मेला में बच्चों ने घोड़े और ऊंट की सवारी, झूले का आनंद लिया। मेले में विभिन्न प्रकार की स्टॉल सजी हुई थीं। मेला विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य देर रात्रि 11 बजे तक निरंतर जारी रहेगा। अतिथियों द्वारा सभी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा, महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव, दीपा अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, हरवीर सिंह चाहर, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, विजय बंटा, समीर बंसल, विशाल रोहेला, नयन शर्मा, वृषभान गोस्वामी, सीमा मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इनको मिला पुरस्कार

मुकेश शर्मा मीडिया प्रभारी ने बताया कि विशाल नववर्ष मेला के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेला समिति द्वारा मंच से पुरुस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनुज कुशवाहा प्रथम, काजल द्वितीय तथा मौरिश शर्मा तृतीय रहे । सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान समरकांत वर्मा, द्वितीय ज्योति और तृतीय स्थान पर ऋषभ रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अथर्व चाहर प्रथम, अनुष्का शर्मा द्वितीय तथा पियूष चौधरी तृतीया स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अभिलाषा चौधरी प्रथम, योगेश कुमार द्वितीय, निशांत व अभय चौधरी तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम नेहल मीणा, द्वितीय कीर्ति शर्मा तथा तृतीय स्थान पर खुशी गौतम रही। सीनियर वर्ग में हिमांशी प्रथम, निशा यादव द्वितीय तथा अनुराधा अग्रवाल तृतीय रहे। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में सोनाक्षी गौतम प्रथम, योगिनी गोस्वामी द्वितीय तथा उमंग पांडे तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग में प्रथम कशिश चौधरी, द्वितीय विद्यित नागपाल तथा तृतीय स्थान पर योजना गर्ग रहे। रंग भरो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम कृपा, द्वितीय सूर्य प्रताप चौहान तथा तृतीय धीरज अग्रवाल व दृष्टि पाल रहे। सीनियर वर्ग में अनुराग ने प्रथम, सिया माहौर ने द्वितीय तथा राधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कुमकुम पांडे प्रथम, प्रिया सेवाल द्वितीय एवं तरुण शर्मा तृतीय स्थान पर है। सीनियर वर्ग में तुषार प्रथम, नैतिक गोला द्वितीय एवं आमोद तृतीय स्थान पर रहे। लोकगीत प्रतियोगिता में शिवम चौधरी ग्रुप ने प्रथम, सीमा मिश्रा ग्रुप ने द्वितीय एवं सोमलता ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के संयोजक रविंद्र प्रताप सिंह, डॉ० नीतू गोस्वामी, मुनीश अग्रवाल, सुरेश कुमार, डॉ० जमुना शर्मा, अनामिका दीक्षित, सुरभी सिंह, सीमा यादव, डॉ० रुचि अग्रवाल, सीमा मिश्रा एवं रजनी भट्ट रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

   

सम्बंधित खबर