आपका एक वोट विकसित व सशक्त भारत का करेगा निर्माण : मेनका गाँधी

Your one vote will create a developed and strong India: Maneka GandhiYour one vote will create a developed and strong India: Maneka Gandhi

आपका एक वोट विकसित व सशक्त भारत का करेगा निर्माण : मेनका गाँधी

सुलतानपुर,08 अप्रैल (हि.स.)। मेनका संजय गांधी ने दौरे के आठवें दिन विधायक राजेश गौतम एवं एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ एक दर्जन सभाओं को संबोधित किया।

श्रीमती गांधी ने तीन मंडलों करौंदीकला, अखंडनगर व दोस्तपुर में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर जोश भरा।उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता हमारी ताकत है। आपने पांच साल पार्टी के झंडे को ऊंचा रखा हैं।कार्यकर्ताओं से 4 जून को हर बूथ पर 400 वोट की रणनीति बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि लगभग 19 लाख वोटर हैं।अगर मतदान के दिन 60-65 प्रतिशत मतदान हुआ तो 11 से 12 लाख वोट पड़ सकते है। जिसमें से 7 से 8 लाख वोट का लक्ष्य लेकर चलना होगा।जीत जितनी बड़ी होगी,आपकी ताकत उतनी ही बढ़ेगी।

श्रीमती गांधी ने करौंदीकला वि.ख. अन्तर्गत मेेवपुर बरचौली गांव में भाजपा नेता फतेह बहादुर सिंह के संयोजन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जाति- बिरादरी छोड़कर काबिलियत पर मतदान करना होगा।आपका वोट विकसित व सशक्त भारत का निर्माण करेगा। श्रीमती गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि 25 मई को सुबह- सुबह बूथों पर पहुंचकर मतदान करना।होगा।सांसद समिति गांधी ने सोमवार को बरवारीपुर, जलालपुर दुर्गापुर, मिसिरपुर,सरैया मुबारकपुर,पतजू पहाड़पुर, सेहतपुर,खानपुर पिलाई एवं बेलवाई धाम पर आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए अपने 5 साल के कामों का विस्तार से व्यौरा दिया। उन्होंने कहा आपने जो मांगा वह पूरा किया है।मैं अन्याय व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती हूं।मैं हर दिन सुलतानपुर के लोगों की हर तरह की मदद करती हूं। आपने मुझे अपना समय व ताकत दी है। मैं 24 घंटे आपके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करती हूं।सांसद श्रीमती गांधी ने भाजपा पिछड़ा मोर्चा के मंत्री रामचन्द्र यादव की करंट लगने से हुई मृत्यु पर अंत्येष्ठि स्थल देवाढ़ घाट जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।सांसद श्रीमती गांधी ने कादीपुर तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं से संवाद किया।इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने सोहेलदेव पार्टी के कार्यकर्ताओं से भेंट की।आज विभिन्न कार्यक्रमों में विधायक राजेश गौतम, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह,आनन्द जायसवाल,आनंद द्विवेदी, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,ब्लॉक प्रमुख सर्वेश मिश्रा, प्रात्येश सिंह बंटी, शिव नारायण वर्मा, अजय सिंह, जिला मंत्री राजेश सिंह, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, प्रणीत बौद्धिक, प्रधान वीरेंद्र बहादुर सिंह, सर्वेश सिंह,विक्की वर्मा, प्रधान आरसी मौर्य, भूपेन्द्र पाठक प्रधान विनोद गौतम, हौसला राजभर, सोनू सिंह, दालसिंगार गौतम प्रधान, अरविंद राजभर प्रधान, मिंकू सिंह प्रधान, निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर