शैक्षणिक गतिविधियों की कार्ययोजना 30 जून तक तैयार करेंः शासन सचिव, स्कूल शिक्षा

जयपुर , 9 अप्रैल (हि.स.)। शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की कार्ययोजना 30 जून तक तैयार करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आवश्यकता के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाए तथा प्रशिक्षण मॉड्यूल की विषयवस्तु को समय की प्रासंगिकता के अनुसार परिष्कृत किया जाए। संस्था प्रधानों को वित्तीय प्रावधानों के संबंध में आरटीपीपी एक्ट का भी प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि बालकों को पूर्व प्राथमिक शिक्षा नैसर्गिक वातावरण में दी जाए। राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षण के लिए उपलब्ध करवाए जाने वाले ‘‘एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग किट‘‘ का प्रशिक्षण दे कर, उपयोगिता सुनिश्चित की जाए।

राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, स्कूल शिक्षा परिषद् अविचल चतुर्वेदी ने समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों तथा विद्यालयों को दी जाने वाली ग्रांट एवं संसाधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर