प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना: विद्युत भवन में बैठक एक फरवरी कोआयोजित होगी बैठक

जयपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री ने एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल स्थापित करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ ’’प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’’ की घोषणा की है। राजस्थान की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता लगभग 142 गीगावाॅट है, इसी के तहत जयपुर डिस्काॅम द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सौर ऊर्जा परियोजनाओं को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।

जयपुर डिस्काॅम द्वारा इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नेशनल सोलर पोर्टल और यूनिफाइड वेब पोर्टल के माध्यम से रूफटाॅप सोलर इंस्टाॅलेशन का कार्य निष्पादित करने वाले सभी सोलर पाॅवर डेवलपर्स की एक बैठक आयोजित कर रहा है। बैठक जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत की अध्यक्षता में एक फरवरी की दोपहर विद्युत भवन के काॅन्फ्रेन्स हाॅल में आयोजित होगी। इससे सौर ऊर्जा संयत्रों की शीघ्र स्थापना करने में तेजी आएगी और विभिन्न हितधारकों के बीच जागरूकता पैदा की जा सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर