स्पिक मैके की प्रस्तुति: एल एन सिस्टर के वायलिन वादन ने किया मंत्रमुग्ध

स्पिक मैके की प्रस्तुति: एल  एन सिस्टर के वायलिन वादन ने किया मंत्रमुग्ध

अजमेर, 9 अप्रैल (हि.स)। भारतीय शास्त्रीय संगीत को समर्पित संस्था स्पिक मैके की ओर से अजमेर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वायलिन वादक बहनों एल एन सिस्टर ने टर्निंग प्वाइंट पब्लिक स्कूल में अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

तमिलनाडु की एम ललिता और एम नंदिनी ने वायलिन वादन की शुरुआत राधा अलापना से की। इसके पश्चात उन्होंने विभिन्न रागों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने रघुपति राघव राजाराम की भावपूर्ण प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कर्नाटक के एस कृष्ण ने मृदंगम पर संगति की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुआ संस्था निदेशक डा अनंत भटनागर ने बताया कि एल एन सिस्टर्स के नाम से प्रसिद्ध वायलिन वादक ललिता और नंदिनी दुनिया के विभिन्न देशों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी तथा विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संगीत मंचों पर सम्मानित हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

   

सम्बंधित खबर