स्वयं सहायता समूह को मिली दुकान

हल्द्वानी, 2 जुलाई (हि.स.)। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोकल स्तर पर बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाबार्ड ने प्रथम ग्राम दुकान गिरिजा बुटीक एवं रचिता स्वयं सहायता समूह लामाचैड़ को आवंटित की है।

स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों को प्रभावी ढंग से बाजार में लाने में सहायता करने की दिशा में एक पहल के रुप में दर्शक ग्राम दुकान का आवंटन किया गया है। दर्शक ग्राम दुकान का प्रबंधन लामाचैड़ में रचिता स्वयं सहायता समूह करेगा। ग्राम दुकान का उदघाटन मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड विनोद कुमार बिष्ट ने किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली ने नाबार्ड का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम दुकान को सफल माडल बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान रचिता समूह की अध्यक्ष पुष्पा बिष्ट, रचिता, हर्षिता कुरिया, चंदन सिंह, रेखा कैड़ा, बसंती नेगी व अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/सुनील

   

सम्बंधित खबर