श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से माता विशालाक्षी मंदिर में श्रृंगार सामग्री अर्पित होगी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से माता विशालाक्षी मंदिर में श्रृंगार सामग्री लेकर जाते मंदिर के अर्चक

-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की पहल, प्रत्येक नवरात्र पर्व पर माता को सोलह श्रृंगार एवं वस्त्र मंदिर से भेजा जाएगा

वाराणसी, 11 अप्रैल (हि.स.)। वासंतिक चैत्र नवरात्र में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास प्रतिदिन एक नई सकारात्मक पहल कर रहा है। इसी श्रृंखला में मंदिर न्यास ने काशी में स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी की श्रृंगार सामग्री श्री काशी विश्वनाथ धाम से अर्पित करने का निर्णय लिया है।

न्यास ने हाल ही में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा वाराणसी एवं प्रांतर क्षेत्र के अन्य मंदिरों में भी सनातन पूजा पाठ में सहभाग के संबंध में पहल की आवश्यकता रेखांकित की थी। इसी क्रम में यह श्रृंगार समर्पण की पहल प्रारंभ की जा रही है। गौरतलब हो कि बाबा का ज्योतिर्लिंग तथा शक्तिपीठ सन्निकट स्थित हैं। इस सुयोग के दृष्टिगत न्यास ने यह पहल की है कि इस नवरात्र से प्रारंभ कर प्रत्येक नवरात्र पर्व पर देवी के समस्त सोलह श्रृंगार एवं पर्व वस्त्र का समर्पण ज्योतिर्लिंग पीठ से काशीपुराधिपति श्री विश्वनाथ महादेव द्वारा किया जाय। यह सनातन धर्म के शैव–शाक्त मत की अभिन्नता के प्रकटीकरण का एक सुंदर दृष्टांत होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

   

सम्बंधित खबर