एजी ऑफिस से तांबे की अर्थिंग उड़ा ले गए चोर

शिमला, 02 जुलाई (हि.स.)। राजधानी शिमला के एजी ऑफिस के परिसर में लगी तांबे की अर्थिंग की पती चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत एजी आफिस के एक कर्मचारी ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है। शिकायकर्ता ने दो लोगों पर तांबे की अर्थिंग की पती चोरी करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, पुलिस थाना बालुगंज में गोपाल शर्मा निवासी गांव तून सब तहसील धामी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि एक जुलाई की रात को अजय व राहुल ने एजी ऑफिस के कैंपस में घुसकर तांबे की अर्थिंग पती चोरी की है।

उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर तांबे की अर्थिंग की पती चोरी मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2),61 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील

   

सम्बंधित खबर