संदेशखाली में फिर सड़कों पर उतरे लोग, अब मनरेगा भुगतान की मांग

कोलकाता, 12 अप्रैल (हि.स.)। संदेशखाली में एक और विरोध प्रदर्शन हुआ है। 100 दिन रोजगार का काम देने वाले सुपरवाइजर के खिलाफ जॉब कार्डधारकों ने प्रदर्शन किया है।घटना संदेशखाली नजेट के नित्यबेरिया इलाके की है। इलाके के लोगों ने 100 दिन के काम के सुपरवाइजर वरुण दास के घर के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वरुण दास ने नरेगा परियोजना के लिए गांव के लोगों को कोई पैसा नहीं दिया है। वरुण दास ने अपने भाई सहित अपने रिश्तेदारों को 100 दिनों के काम के लिए बिना काम कराए भुगतान किया। शुक्रवार सुबह जॉब कार्डधारकों ने वरुण के घर के सामने प्रदर्शन किया

लेकिन वरुण दास फरार है। उनके घर पर ताला लगा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों के विरोध की पूर्व सूचना मिलने के बाद वे लोग फरार हो गये।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर