रायगढ़ : भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम राठिया का क्रय किया गया नामांकन प्रपत्र

रायगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। रायगढ़ लोकसभा के लिए शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया चालू हो गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पाण्डेय के नेतृत्व में जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम राठिया का नामांकन फार्म क्रय किया। नामांकन फार्म क्रय करते समय उनके साथ भाजपा नेता पवन शर्मा, मनीष पांडेय, मनीष गांधी भी साथ मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने रायगढ़ लोकसभा के लिए लोकप्रिय युवा उम्मीदवार रायगढ़ जिले के घरघोडा क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री राधेश्याम राठिया का नाम घोषित किया है।

राठिया 15 अप्रैल को अपने मुहूर्त के हिसाब से वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना प्रथम फार्म का दो सेट जमा करेंगे। वहीं 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में स्थानीय रामलीला मैदान से एक जनसभा के रूप में निकलकर शहर भ्रमण करते हुए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना फार्म जमा करेंगे। इस आमसभा सह रैली में छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव प्रभारी और बिहार शासन के केबिनेट मंत्री नितिन नबीन, छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, रायगढ़ जिला के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम, रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक छत्तीसगढ़ शासन मंत्री ओपी चौधरी, राज्यसभा सांसद कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह, रायगढ़ लोकसभा चुनाव प्रभारी, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, पूर्व सांसद पत्थलगांव विधायक गोमती साय एवं जशपुर विधायक रायमुनी भगत के भी शामिल होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर