ट्रेन हादसाः ट्रेनें रद्द, मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारण

गुवाहाटी, 18 जून (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के कटिहार डिवीजन के रंगापानी और चत्तरहाट स्टेशनों के बीच हुए हादसे वाले ट्रैक की मरम्मत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। बावजूद पूसीरे ने कई ट्रेनों को रद्द मार्ग परिवर्तित कर चला रही है। हालांकि, इस स्थिति के लिए पूर्वोत्तर में लगातार हो रही बरसात भी एक वजह है।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने आज एक बयान जारी कर बताया है कि निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तन और पुनर्निर्धारित किया गया है। रद्द की गयी ट्रेनों में 18 जून को 15719 कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18 जून को 15720 सिलीगुड़ी-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18 जून को 12042 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, 18 जून को 12041 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी एक्सप्रेस, 18 जून को 15724 सिलीगुड़ी टाउन-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस और 18 जून 15723 जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं।

वहीं पुनर्निर्धारित ट्रेन में 18 जून को 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 12.00 बजे रवाना करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

इसी तरह अलुआबारी-सिलीगुड़ी-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग से ट्रेनों का डायवर्जन किया गया है जिसमें विभिन्न ट्रेनें शामिल हैं।

20504 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

13176 सिलचर – सियालदह कंचनजंघा एक्सप्रेस

12523 न्यू जलपाईगुड़ी – नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस

01066 अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल

13281 डिब्रूगढ़- राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस

15903 डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस

05656 गुवाहाटी- जम्मू तवी एक्सप्रेस

05610 गुवाहाटी- हडपसर सुपर फास्ट स्पेशल

04679 गुवाहाटी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल

15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस

12042 न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

12345 हावड़ा- गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस

13141 सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोर्शा एक्सप्रेस

15657 दिल्ली जंक्शन- कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल

15961 हावड़ा- डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस

13147 सियालदह- बामनहाट उत्तरबंगा एक्सप्रेस

12343 सियालदह- हल्दीबाड़ी दार्जिलिंग मेल

12377 सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस

15078 गोमती नगर- कामाख्या एक्सप्रेस

15625 देवघर- अगरतला एक्सप्रेस

12506 आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस

15904 चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/संजीव

   

सम्बंधित खबर