तीन विशिष्ट हस्तियों को मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

गोरखपुर,13 अप्रैल(हि.स.)। गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रजत जयंती वर्ष का शपथ ग्रहण समारोह 14 अप्रैल को गोरखपुर क्लब सभागार में आयोजित होगा। इस अवसर पर गोरखपुर की तीन विशिष्ट हस्तियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के साथ-पांच विभूतियों को प्रतिभा सम्मान दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान संस्था की 1999 में गठित प्रथम कार्यकारिणी के उपलब्ध सदस्यों को भी सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह और महामंत्री मनोज श्रीवास्तव गणेश ने दी।

रत्नाकर सिंह ने बताया के समारोह की अध्यक्षता महापौर गोरखपुर, डा .मंगलेश श्रीवास्तव करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब लखनऊ के पूर्व मंत्री श्री सुरेश बहादुर सिंह और द इंडियन व्यू के संपादक राघवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता श्री रणविजय सिंह और विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र शुक्ला होंगे।

महामंत्री गणेश ने बताया कि प्रमुख रूप से सम्मानित होने वालों में महेश अश्क को पत्रकारिता के लिए स्वर्गीय मुन्नालाल स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, अध्यापक कमलाकांत श्रीवास्तव को स्वर्गीय दिनेश चंद्र श्रीवास्तव स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के साथ हॉकी की पूर्व कप्तान प्रेम माया को डॉ राम दरस त्रिपाठी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। इनके साथ कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर रामचेत चौधरी, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर शेखर मुखर्जी, समाजसेविका श्रीमती सुधा मोदी, रंग कर्मी अजीत कुमार सिंह और अंतरराष्ट्रीय पहलवान संजय राय को प्रतिभा सम्मान दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बदलते वैश्विक प्रदेश में पत्रकारिता की चुनौतियां विषय पर गोष्ठी होगी, जिसका विषय प्रवर्तन वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर कुमार हर्ष करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस/राजेश

   

सम्बंधित खबर